मध्यप्रदेशशाजापुर

रुक्मणी विवाह में जमकर झूमे श्रद्धालु

पोलायकलां/ मनोज विजयवर्गीय

बस स्टैंड पर सार्वजनिक सेवा समिति के द्वारा आयोजित भागवत कथा में छठे दिन रुक्मणी विवाह संपन्न हुआ, इस दौरान कथावाचक अलकनंदा दीदी ने कहा कि जीवन प्रेम का सागर है और प्रेम से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है अगर जीवन में मनुष्य को भक्ति करना तो भक्ति और श्रद्धा के साथ-साथ प्रेम का होना भी आवश्यक है अगर प्रेम नहीं है तो कुछ भी नहीं है, इस दौरान रुक्मणी विवाह के अवसर पर पूरा पंडाल कृष्ण मय हो गया और श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर नृत्य किया गया भगवान कृष्ण की बारात बनाई गई और विधिवत रुक्मणी का विवाह संपन्न कराया गया वही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक पोलायाकला के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकार साथियों के द्वारा कथावाचक अलकनंदा दीदी का साल श्री फल भेटकर सम्मानित किया ।

पूर्व विधायक ने कहा राम को मानते हो तो राम की मानना भी सीखो

पोलायाकला मे चल रही भागवत कथा मे सम्मिलित हुए कालापीपल के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि हमें अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ में आगे बढ़ना है। अगर हम राम को मानते हैं तो राम की मानना भी चाहिए क्योंकि भगवान कृष्ण ने पापियों का नाश करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया और राम ने अपने जीवन में मर्यादा का पालन किया और महान ज्ञाता रावण से मर्यादा में रहकर युद्ध किया इसलिए भगवान के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि मनुष्य को संघर्ष के साथ-साथ मर्यादा में भी रहकर कार्य करना चाहिए। चौधरी के अलावा पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार भी पहुंचे, जिन्होंने व्यासपीठ का पूजन-अर्चन किया,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!