
गोरखपुर जनपद क्षेत्र बड़हलगंज के डेरवा खेल के मैदान में शनिवार को स्व. गंगा यादव क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पचौहा ने बरहज को हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। बरहज ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पचौहा की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 303 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जबाव में बरहज की टीम 14ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। 33 गेंद में 103 रन नाबाद बनाने वाले पचौहा के राहुल कोबरा मैन आफ द मैच रहे। पचौहा के अभिषेक यादव को मैन आफ द सीरीज चुना गया।
इसके पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियो को विजेता ट्राफी प्रदान किया।

उदघोषक राजेश यादव व रंजीत शुक्ला रहे। अंपायरिंग राजन सिंह व सतेन्द्र तिवारी ने किया। मैच रेफरी का काम अभिमन्यू यादव ने किया। स्कोरर संदीप रहे। इस दौरान आयोजक मकसूदन यादव, पुर्व प्रधान उमेश तिवारी, मानेन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी, शिवम् पांडेय, मनीष सिंह, नितेंद्र तिवारी, रत्नेश यादव, राजन तिवारी, राजा यादव, करन यादव, रविन्द्र यादव, दरोगा सिंह आदि मौजूद रहे।












