खरगोनमध्यप्रदेश

पीएचई विभाग ने मोहनपुरा में पेयजल गुणवत्ता एवं जलकर वसूली का दिया प्रशिक्षण

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

पीएचई विभाग ने मोहनपूरा में पेयजल गुणवत्ता एवं जलकर वसूली का दिया प्रशिक्षण

 

📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 25 जुलाई 20225। जल जीवन मिशन अंतर्गत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत जिला पंचायत श्री आकाश सिंह के निर्देश एवं कार्यपालन यंत्री श्री राहुल सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम मोहनपुरा में पेयजल गुणवत्ता एवं जलकर वसूली का प्रशिक्षण दिया गया।

 

 पीएचई विभाग के मास्टर ट्रेनर विकास खंड समन्वयक श्री जितेंद्र जायसवाल ने समूह की महिलाओं एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जल जीवन मिशन के महत्व को बताते हुए जल कर वसूली पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि नलजल योजना को निरंतर क्रियाशील रखने के लिए जलकर की वसूली अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रामीणों के सामने जलकर की पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए रशीद एवं पंजीयक रजिस्टर में लेखा-जोखा करना अनिवार्य है।

 

 जिला प्रशासन का प्रयास है कि नलजल योजना में जलकर की वसूली स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से एकत्रित करके ग्राम जल एवं समिति के माध्यम से संचालित की जाए। ग्राम पंचायत में नलजल योजना के संधारण में लगने वाले स्पेयर पार्ट एवं आवश्यक सामान को पूर्व से खरीदकर संधारित करके रखने के लिए कहा गया। इसके उपरांत पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जल परीक्षण कीट के माध्यम से जल नमूने की जांच कर प्रशिक्षण दिया गया।। अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष श्रवण कनासे, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष संगीता बाई, सरपंच सूरज रावत, सचिव तेजलसिंह राठौर, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!