ताज़ा ख़बरें

*श्री साईं मंदिर नागचून के स्थापना दिवस पर पालकी, भंडारा और अन्य आयोजन*

खास खबर

*श्री साईं मंदिर नागचून के स्थापना दिवस पर पालकी, भंडारा और अन्य आयोजन*

खंडवा।श्री साईं मंदिर नागचून का स्थापना दिवस 21 जुलाई 2025 सोमवार मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में मंदिर में दिन भर अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं।
साईं भक्त कमल नागपाल और जैकी रेवतानी ने बताया कि श्री साईं मंदिर का 12वां स्थापना दिवस अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।पूर्व संध्या रविवार देर रात्रि तक भजन कीर्तन से माहौल धार्मिक हो गया।उल्लेखनीय है कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ खंडवा से भी बड़ी संख्या में बाबा के भक्त इस मंदिर में नियमित रूप से दर्शनार्थ पहुंचते हैं।सोमवार प्रातः 8 बजे साईं बाबा की पालकी का आयोजन हुआ, ग्राम नागचून के प्रमुख मार्गों से घूमकर पुनः मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी गई है।दोपहर 2 बजे से विशाल आम भंडारा। प्रारंभ हुआ, जो समाचार लिखने तक जारी है।
संध्या 7:00 बजे से बाबा की महाआरती होगी,वहीं रात्रि 8:00 बजे से केक वितरण के साथ ही कार्यक्रम श्रृंखला का समापन होगा।सुबह से ही दर्शनार्थी मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।साईं मंदिर समिति सदस्य सेवाओं में लगे हुए हैं।समिति ने समस्त भक्तजन का आभार व्यक्त किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!