प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खरगोन में प्रवेश उत्सव का शुभारंभ
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तथा विधि महाविद्यालय खरगोन में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए नवप्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव का शुभारंभ 01 जुलाई को उत्साहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उमंग और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान ने विद्यार्थियों को अनुशासित, नियमित और प्रतिबद्ध होकर अध्ययन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए समर्पण और परिश्रम आवश्यक हैं। प्रवेश उत्सव प्रभारी डॉ. डी.एस. बामनिया ने जानकारी दी कि प्रथम दिवस सीनियर विद्यार्थियों द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक और पुष्पों के साथ स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उच्च शिक्षा के माध्यम से ज्ञान अर्जन कर उज्ज्वल भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गणेश पाटिल ने भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को भारतीय बौद्धिक विरासत से परिचित कराया। वहीं प्रो. संजय कोचक ने विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रविंद्र बर्वे, डॉ. वंदना बर्वे और प्रो. ललिता बर्गे, प्रो. सुरेश आवासे ने भी नवागंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रवेश उत्सव का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक रहा, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही।