खरगोनमध्यप्रदेश

डॉक्टर्स डे पर आनंद क्लब ने किया चिकित्सकों का सम्मान

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

डॉक्टर्स डे पर आनंद क्लब ने किया चिकित्सकों का सम्मान

 

 📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 खरगोन – मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग के तत्वावधान में 01 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर आनंद क्लब द्वारा शासकीय अस्पताल भीकनगांव एवं निजी क्लीनिकों में कार्यरत चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया।

 

आनंद विभाग के जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय एवं विभिन्न राष्ट्रीय दिवसों पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में डॉक्टर्स डे पर भीकनगांव के शासकीय एवं निजी चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय वर्मा, डॉ. अनुज जैन, डॉ. संजय मालवीय, डॉ. प्रतिभा मंसारे कोठारे, डॉ. अमित गंगराड़े, डॉ. राम कोठारे एवं डॉ. अश्विन गंगराड़े को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश निंबालकर, पंकज जोशी, रमेश चक्रवर्ती एवं आत्माराम अटुदे उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!