कटनीमध्यप्रदेश

*सनसनीखेज “हत्या प्रयास” के मामले का 12 घंटे के भीतर हुआ खुलासा रंगनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे* * 

*सनसनीखेज "हत्या प्रयास" के मामले का 12 घंटे के भीतर हुआ खुलासा रंगनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे* * 

कटनी  से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 *कटनी*- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में रंगनाथनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी रंगनाथनगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे।

 

*घटना क्रमः-* ज्ञातव्य है कि दिनांक 14/05/2025 की रात करीबन 22/00 बजे जिला चिकित्सालय कटनी से सूचना प्राप्त हुई कि मनोज बर्मन तथा उसके मोहल्ले के कुछ लोगों के उपर एक व्यक्ति के द्वारा विकाश गुप्ता अस्पताल बस स्टाफ के पास एक व्यक्ति नें चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है और वहां से भाग गया है। जो उक्त सूचना के संबंध में तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि नवीन नामदेव के निर्देशन में तत्काल टीम गठित की गयी जो घटनास्थल रवाना होकर थाना रंगनाथनगर से उनि राजेश दुबे व हमराह स्टाफ नें घटनास्थल के आसपास से लगातार आरोपी समीर उर्फ बंटा बर्मन की तलाश करना प्रारंभ कर दिये वही दूसरी टीम जिला चिकित्सालय पहुंच कर आहत मनोज बर्मन एवं विश्वनाथ बर्मन तथा अन्य 04 लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि मोहल्ले का समीर बर्मन उर्फ बंटा मनोज बर्मन के साथ विकास गुप्ता अस्पताल बस स्टाफ के पास रात दिनांक 14/05/2025 के करीबन 09/00 बजे गाली गलौज करते हुये प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मनोज बर्मन के अलावा 04-05 लोगों को चोटें आयी है जिसके बाद जिला चिकित्सालय कटनी में ही आरोपी समीर बर्मन उर्फ बंटा के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 296,109 (1) बीएनएम का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। अपराध के पंजीकरण के बाद लगातार घटनास्थल के आसपास तथा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जो आरोपी समीर उर्फ बटा बर्मन अपने घर के पास बंधवा टोला से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त किया गया तथा घटना कारित करने के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी में बदला लेनें की नीयत से घटना को अंजाम देना बताया लेकिन रंगनाथनगर पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना घटित करने के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया जाकर जेल की सलाखों का रास्ता दिखाया गया।

 

*गिरफ्तार आरोपी* -समीर बर्मन उर्फ बंटा पिता हीरालाल बर्मन उम्र 18 वर्ष निवासी बंधवा टोला थाना रंगनाथनगर कटनी।

*

*जप्ती – लोहे की धारदार चाकू*

*

*उल्लेखनीय भूमिका* 

*

 *उक्त घटना मामले के आरोपियों की *गिरफ्तारी में- उप. निरी. नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरी.राजेश दुबे, सउनि विनोद चौधरी, प्र.आर. अजय तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. उमारमन बागरी, आर. अमित सिंह ठाकुर, आर. प्रभाकर सिंह, आर. नवल किशोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!