
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
हरसूद पुलिस व्दारा मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 15 मई 2025 दिनांक 26.04.2025 को सडियापानी चौराह छनेरा से अज्ञात व्यक्ति के व्दारा मोटर सायकल क्रमांक एच.एफ. डिलक्स क्रं. एमपी 12 एम.ई. 3731 को चोरी करने की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज राय के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अनु. अधिकारी पुलिस हरसूद श्री लोकेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर एवं थाने के स्टाफ द्वारा विवेचना एवं वाहन चैकिंग के दौरान हरदा से खण्डवा की ओर मोटर सायकल क्रमांक एच.एफ. डिलक्स क्रं. एमपी 12 एम.ई. 3731 पर तीन व्यक्तियो को रोका, जिनसे उक्त मोटर सायकल दस्तावेजो के संबंध में पूछताछ करते आनाकानी करने पर व चोरी की शंका होने पर संदेही अनिरूद्ध पिता भागीरथ जाति बलाही निवासी ग्राम डोटखेडा, आकाश पिता देवीसिंह कोरकू निवासी ग्राम आशापुर, दीपक उर्फ दीपु पिता ओमप्रकाश राजपूत निवासी बोडगांव थाना छिपाबड जिला हरदा मय मोटर सायकल के थाना लेकर आये, जिसने विस्तृत पूछताछ पर उक्त मोटर सायकल ग्राम छनेरा से चोरी करना बताया एवं अन्य स्थानों से भी मोटर सायकल चोरी करने का बताने पर आरोपी अनिरूद्ध व्दारा अपने साथ दीपक के साथ हरदा सिविल लाईन से मोटर सायकल क्रं. एमपी 47 एमके 7549 को चोरी की है व आरोपी आकाश के व्दारा ग्राम भगावा से चोरी एमपी 12 एमबी 6430, लिवो कम्पनी एमपी 12 एन 1675 कीमती 1,95000/- रूपये की जप्त की जाकर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जिला जेल खण्डवा दाखिल किया गया।