खरगोनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह अंतर्गत 201 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह अंतर्गत 201 जोडो को विवाह हुआ सम्पन्न

 

📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती पर जनपद पंचायत कसरावद अंतर्गत कृषि उपज मंडी कसरावद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 201 जोडो विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह अन्तर्गत वधु के खाते मे शासन द्वारा 49000 की राशि भुगतान की जायेगी। इस अवसर परवर वधु को आशीर्वाद प्रदान करने लोकसभा क्षेत्र खरगोन बड़वानी के सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, कसरावद विधानसभा के विधायक श्री सचिन यादव, पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सारिका राजेश बागदरे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बंटी तवर, श्री राजेंद्र यादव नगर परिषद कसरावद अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री राजेंद्र यादव, अन्त्योदय समिति अध्यक्ष श्री दशरथ पटेल, श्री राजेश बागदरे जनपद पंचायत कसरावद अध्यक्ष प्रतिनिधि, लक्ष्मण पटेल जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री परशुराम यादव, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मांगीलाल गाडगें, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री इंदर सिंह राठोर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोतीराम वर्मा बोरावा, सुखलाल दामोदर सिपटान, संतोष मुलठान, श्री राजु पटेल नर्मदा पुत्र पार्षद प्रतिनिधि, श्री हेमन्त सोनी नगर परिषद एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा जनपद पंचायत कसरावद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं कन्या को 49000 खाते मे भुगतान के स्वीकृति पत्र एवं प्रतिक स्वरूप चेक प्रदाय किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!