
बाराबंकी रामसनेहीघाट
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर धूमधाम से मनाया गया समारोह एवं भंडारा
अशरफपुर, बाराबंकी (14 अप्रैल): संविधान निर्माता और समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बठौली कुरमियाना, पोस्ट अशरफपुर, बाराबंकी में एक भव्य जयंती समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
यह आयोजन सोमवार, 14 अप्रैल को दोपहर 4 बजे से रात 9 बजे तक चला। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लिया। डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और संविधान के प्रति सम्मान की भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम के आयोजक एवं अध्यक्ष राम सागर रहे। आयोजन में सहयोग देने वालों में अमिका प्रसाद, रतीपाल, वासुदेव, अमृत लाल, दिलराज, ओमप्रकाश बौद्ध, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, सर्वेश कुमार, रोहित कुमार, रमन, सूरज कुमार, और प्रभागकर बौद्ध जैसे कई युवाओं की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
त्रिलोक न्यूज़
रिपोर्टर दुर्गेश पांडे