
*चित्रकूट -* जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशन में एस०आई०एस लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती जनपद के विकास खण्डों में बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त भर्ती निम्न मानकों के अनुसार की जाएगी-सिक्योरिटी गार्ड वेतन रु०14000 से रु०23000, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, लम्बाई 167.5 से मी, वजन 54/90 किग्रा, न्यून्नतम शैक्षिक योग्यता कम से कमः दसवीं पास/दसवीं फेल। सुरक्षा सुपरवाइजर वेतन रू017500 से रू0 25000, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 सेमी, वजन 54/90 किग्रा, न्युम्नतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट। सुरक्षा अधिकारी-वेतन रू0 25000 से रू० 35000, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, लम्बाई-170 सेमी, वजन 54/90 किग्रा, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-स्नातक, उपरोक्त योग्यताधारक अभ्यर्थियों का भर्ती अधिकारी सतोष कुमार द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक चयनित अभ्यर्थियों से एस०आई०एस लिमिटेड द्वारा, फार्म शुल्क रु० 350 व प्रशिक्षण के समयः 10500, रूपये (मेडिकल चार्ज, प्रोस्पेक्टस फीस, मेस एवं आवासीय सुविधा, 02 यूनीफार्म किट, 02 जोडी शूज, 02 ड्रीलयूनिफार्म, टाई, 01 बैल्ट, 01 फोट, 01 स्वेटर 01 कैप हेतु जमा करना होगा। कैम्प आयोजन के उपरान्त समस्त चयनित अभ्यर्थियों का डाटा प्रतिदिन भर्ती अधिकारी सतोष कुमार द्वारा कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। कैन्प केन्द्र पर समस्त मूलभूत व्यवस्था कम्पनी को करना होगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड पहाड़ी में 18 फरवरी 2025 को, विकास खण्ड, मऊ में 18 फरवरी 2025 को, विकास खण्ड, रामनगर में 18 फरवरी 2025 को, विकास खण्ड, मानिकपुर में 18 फरवरी 2025 को, विकास खण्ड कर्वी में 18 फरवरी 2025 को, प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा।