Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

चुरहट न्यू बस स्टैंड को संचालित करने का पहल करेंगे क्या जिससे सौकडो बेरोजगार युवक को रोजगार मिल सके

पुलिस अधीक्षक सीधी चुरहट पुराने बस स्टैंड से वाहनों का जमावाड़ा हटकर न्यू बस स्टैंड को संचालित करने का पहल करेंगे क्या

धार/ मध्य प्रदेश के  पूर्व मुख्यमंत्री कु  अर्जुन सिंह एवं पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह  (राहुल) के गृह नगर  चुरहट में करोड़ों रुपए से निर्मित न्यू बस स्टैंड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और स्थानीय प्रशासन मौन धारण किया हुआ  और दूसरी तरफ पुरने पुराने  बस स्टैंड पर वाहनों का जमावड़ा लगाने के करण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है   पुलिस अधीक्षक सीधी  पुलिस/ राजस्व/अनुविभागीय अधिकारी चुरहट जांच कर  पुराने बस स्टैंड से वाहनों का जमावड़ा हटाने का पहल करेंगे क्या और न्यू बस स्टैंड   को सुचार रूप से संचालित करने का भी  पहल करेंगे क्या जिससे स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके  और लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही भी होगी क्या जो नियम कानून की  धजिया उड़ा रहे हैं   नव पदस्थ थाना प्रभारी के ऊपर लोगों की निगाहें टिकी हुई है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!