झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रांगण में स्थित सीडब्ल्यूएसएन होस्टल के मूक-बधिर बच्चों के संग कल शाम को दिवाली मिलन समारोह मनाया। कलेक्टर नेहा मीना हर त्यौहार पर सीडब्ल्यूएसएन होस्टल में दिव्यांग बच्चों के साथ मनायी जाने वाली परम्परा को जारी रखा।
कलेक्टर ने दिवाली मिलन समारोह पर समस्त बच्चों को कम्बल और मिठाई वितरित कर, बच्चों के साथ पटाखे जलाये, साथ ही बच्चो के संग बैठकर भोजन ग्रहण किया। कलेक्टर ने साइन लैंग्वेज में बच्चों के साथ बात करी, साथ ही कहा कि सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के बच्चों के प्रति विशेष लगाव है, हर पर्व उनके साथ सेलीब्रेट करने में आनन्द का अनुभव होता है और बच्चों के बीच पहुंच कर सदैव अपनत्व का एहसास होता है। सभी बच्चे दिपावली पर्व पर घर गये थे, अभी होस्टल पँहुचे है साथ ही कुछ नये बच्चों का भी प्रवेश हुआ है जो कि कम उम्र के है तो इस प्रकार उनके बीच पहुंचने पर बच्चें उत्साहित नजर आए। मौसम परिवर्तन के साथ गुलाबी ठण्ड की शुरुआत में कम्बल की आवश्यकता महसूस हुई इसलिए बच्चों को भेंट दी गयी। इस दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले, डी.डी.आर.सी. मेनेजर श्री शेलेन्द्र राठौर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।