अयोध्या: अयोध्या नगरी में आज से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ राजा राम की नगरी की परिक्रमा आरंभ की। हजारों श्रद्धालु नंगे पांव सिर पर आस्था की गठरी रखे हुए, रामनगरी की माटी को माथे पर लगाकर परिक्रमा पथ पर निकले।
इस वार्षिक परिक्रमा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं। परिक्रमा मार्ग पर भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। भक्तों के सैलाब से सड़कों पर आस्था और विश्वास का माहौल बन गया है। परिक्रमा के दौरान राम के जयकारों से अयोध्या गूंज रही है और हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है।
अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे परिक्रमा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाएं और जलपान की व्यवस्था भी की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
यह परिक्रमा अयोध्या की सांशकृतिक और धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे हर साल लाखों लोग आस्था के साथ पूर्ण करते हैं।