पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई। जिसमें पूरनपुर से शालू खान (बी एम सी यूनीसेफ) द्वारा नगर में 01 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराने को सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया एवं पूरनपुर से सचिन कुमार (एफ एम डबल्यू एच ओ) द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी नाली नालियों, तालाबों, सड़कों, एवं शौचालयों को विशेष रूप से साफ स्वच्छ रखा जाए।
नगर में मच्छरों से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु फागिंग एवं एंटी लारबा का छिड़काव निरन्तर कराया जाए। इस दौरान राजीव कुमार वरिष्ठ लिपिक सभासद महावीर, दीनदयाल, सभासद पति बसंत लाल, पप्पू सलमानी एडवोकेट जयदेव पासवान, राजेश शर्मा, अरविन्द यादव, परिक्षित पाण्डेय, एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।