पत्नी व साले के विरुद्ध मारपीट की दर्ज कराई रिपोर्ट
राठ—— कोतवाली के नदना गांव निवासी प्रांजुल पुत्र माता प्रसाद ने बताया कि सात मई की सुबह साढ़े नौ बजे वह हार्वेस्टर की कटाई का रुपया लेने कछवां कलां गांव आया था। वापिस आते समय उसकी पत्नी पूनम पुत्री रघुवीर निवासी लोधीपुरा थाना जलालपुर अपने भाई अंकित के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सर्विस रोड उमरिया गांव के पुल के पास नरसिंह भगवान मंदिर के आगे दोनों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह राहगीरों ने उसे बचाया। मारपीट से उसे चोटें आईं हैं। पीड़ित ने पत्नी व साले के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।