ओड़िशा की बलांगीर जिले के खापराखोल ब्लॉक के एक प्रमुख पर्यटन स्थल हरीश के टीआरसी घर के सामने सोमवार को नरसिंह चतुर्दशी बैसाख मेले की अंतिम तैयारी बैठक आयोजित की गई। हरीश मंदिर के प्रबंधक गुप्तेश्वर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 से 23 तक लगने वाले मेले व त्योहारों के साथ-साथ सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम, होम यज्ञ आदि को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. देवोत्तर समिति के सदस्य सुनील गोएल राणा पधान, इंदु ठाकुर, घनश्याम मेहर, रोहित मेहर शशि पुजारी, उप समिति अध्यक्ष बिप्र बिशी, तापस रंजन बेहरा, टिकेश्वर धरुआ, सत्रुघ्न नायक, बलराम बेहरा, ज्योति रंजन पंडा, इंद्र साहू, तप साहू उपस्थित थे इस अवसर पर सैकड़ों प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। मेला शुरू होने में एक सप्ताह शेष रह जाने के बावजूद तैयारियां पूरी नहीं होने से स्थानीय क्षेत्र में प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है.
2,572 1 minute read