नन्दघर आंगनबाडी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मनाया, बच्चों को पोशाक वितरित किए
डॉ विकास जैफ फाउंडेशन की ओर से जल्द ही गांवों में लगाएं जायेगे निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर: पीआरओ शर्मा
रिपोर्ट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
ग्राम पंचायत डांगरवाड़ा की नन्दघर आंगनबाडी केंद्र द्वितीय एवं कोलीवाड़ा की रामजीपुरा नन्दघर आंगनबाडी केंद्र पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को पोशाक भी वितरित की गई। ब्लॉक सुपरवाइजर मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को अनिल अग्रवाल फाउंडेशन वेदांता, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड एवं डॉ विकास जैफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को नन्दघर आंगनबाडी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चे के 6 माह का होने के बाद मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना जरूरी है। साथ ही बच्चे की माँ और अन्य महिलाओं को अन्नप्राशन के महत्त्व के बारे में बताया। महिलाओं को बताया गया कि छह माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध ही देना चाहिए, लेकिन उसके बाद बच्चे के लिए माँ का दूध पर्याप्त नहीं होता है। इसलिए माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार बहुत जरूरी होता है। ताकि बच्चा स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि छह माह के बाद कहीं बच्चे कमजोर न हो जायें इसलिए बच्चे को मसली हुई दाल, चावल, केला, आलू, सूजी की खीर खिलाएं। साथ ही इसमें तेल या घी भी डालें। बच्चे को थोड़ा – थोड़ा दिन में कई बार खिलाएं । इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को अलग बर्तन में खाने को दें । खाना खिलाने से पहले उसके हाथ अच्छे से धोएं | जिस बर्तन में बच्चे को खाने को दें वह साफ़ हो। इस मौके पर कार्यकर्ता चन्दा देवी शर्मा, सहायिका गीता देवी सेन, रामजीपुरा में कार्यकर्ता उगन्ती देवी शर्मा, आशा सहयोगिनी माफी देवी मीणा, अध्यापक फैली राम मीना, शिंभू दयाल मीना आदि सहित लाभार्थी मौजूद थे।
गांवों में लगाएं जायेगे निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर: पीआरओ शर्मा
वही डॉ विकास जैफ फाउंडेशन के जनसम्पर्क अधिकारी बीएल शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि घर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे ताकि बीमारियों से दूर रहा जाए। उन्होंने जयपुर डेन्टल कॉलेज एवं महाराज विनायक जनरल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर सस्ती व सुलभ चिकित्सा सुविधाएं मिलती है। साथ उन्होंने कहा कि गांव में डॉ विकास जैफ फाउंडेशन की ओर से जल्द ही निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर शुरू किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को अपने गांव में ही दंत चिकित्सा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर नन्दघर आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दिए जा रही पोशाक का वितरण किया।