
बाराबंकी।
क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह ने डॉग स्क्वॉड टीम व स्वाट टीम के साथ न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों व संस्थानों की नियमित चेकिंग किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज बुधवार दिनांक 21.02.2024 को क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह द्वारा कोतवाली नगर, स्वाट टीम व डॉग स्क्वॉड टीम के साथ न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ बीनू सिंह ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए न्यायालय परिसर में लगे मैटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों को चेक किया व सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट विपिन कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज