*कोई चिकित्सक या कर्मचारी बिना सूचना ड्यूटी से गैरहाजिर मिला तो वेतन काटने के साथ होगी विभागीय कार्रवाई__सी. एम. ओ.*
अंबेडकरनगर
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियांव का मंगलवार को सीएमओ डॉ. राजकुमार ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर मेडिकल अफसर डॉ. रंजीत व एलटी सिद्धार्थ त्रिपाठी बगैर किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। दोनों लोगों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।सीएमओ ने जांच में पाया कि अन्य स्वास्थ्य केंद्राें की अपेक्षा यहां ओपीडी में मरीजों की संख्काया फी कम है। इस पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई। कहा कि व्यवस्था में सुधार किया जाए। मरीजों को बेहतर इलाज व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि ओपीडी की संख्या में सुधार हो। सीएमओ को अस्पताल में साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिली। परिसर गंदगी से पटा हुआ था। यह हालात देख सीएमओ ने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि यदि सात दिवस के अंदर अस्पताल में बेहतर व्यवस्था नहीं दिखी तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को समय से अस्पताल में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया। कहा अगर कोई चिकित्सक या कर्मचारी बिना सूचना ड्यूटी से गैरहाजिर मिला तो वेतन काटने के साथ अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।