
अटल जी की पुण्यतिथि पर महापौर विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी ने प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पितकर दी श्रद्धांजलि।
खंडवा। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर की प्रथम नागरिक अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्यगण एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अटल सरोवर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा अटल सरोवर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की आदमकद अष्टधातु की प्रतिमा के लिए राशि स्वीकृत की थी जिसे अटल वाटिका में स्थापित किया गया। महापौर अमृता अमर यादव के कार्यकाल में प्रतिमा स्थल एवं अटल गैलरी का शुभारंभ किया गया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अटल सरोवर नागचून तालाब पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर शनिवार को जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही अटल आर्ट गैलरी का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर महापौर विधायक जिला अध्यक्ष के साथ ही सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, दिनेश पालीवाल, अमर यादव, मुकेश तनवे, सुनील जैन, सोमनाथ काले,राजेश यादव, विक्की बावरे,आशीष चटकेले, अनिल वर्मा, दिना पवार, प्रदीप यादव, स्नेहा पाराशर, रोहित मिश्रा,पार्षद गण एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।