
जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षण का केंद्र रही पर्थ कायरा तीर्थानी राधा कृष्ण की जोड़ी।
खंडवा।। बालकृष्ण गोपाल की जन्माष्टमी का पर्व दादा जी की नगरी खंडवा में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन कर बालक कृष्ण को पालने में झुलाया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जगह-जगह पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। हरीश तीर्थानी परिवार के पुत्र पर्थ तीर्थानी बाल कृष्ण की भूमिका में एवं पर्थ की बड़ी बहन कायरा तीर्थानी राधिका की भूमिका में शहर के राधा कृष्ण मंदिरों में पहुंची और उत्साह के साथ मंदिरों में दर्शन कर नृत्य भी किया। आधुनिक राधा कृष्ण की यह जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। मंदिरों में राधिका बनी कायरा ने माता यशोदा की भूमिका भी निभाई।