ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच पर जन्माष्टमी पर्व हुआ भक्तिमय गीतों का कार्यक्रम*

खास खबर

*सद्भावना मंच पर जन्माष्टमी पर्व हुआ भक्तिमय गीतों का कार्यक्रम*

खंडवा। सद्भावना मंच कार्यालय में संगीतमय वातावरण में भक्तिमय गीतों भजनों के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर सुनील सोमानी, राजेश खांडे, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, अशोक पारवानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, साईं भक्त महेश मुलचंदानी आदि गायकों ने भक्तिमय गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को कृष्णमय कर दिया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने सभी शहर वासियों को तथा देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे, गणेश भावसार, कमल नागपाल, जितेन्द्र, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा के साथ ही कई श्रोता मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!