
थाना जीआरपी अलीगढ जं0 पुलिस टीम का सराहनीय कार्य संपादक -सोमेश शिवांकर दिनांक 15.08.2025
थाना जीआरपी अलीगढ जं0 पुलिस टीम द्वारा चोरी के सोने -चाँदी का सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से कुल अनुमानित कीमत 3,50,000 रुपये के आभूषण बरामद होना
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय जीआरपी अनुभाग आगरा के कुशल निर्देशन में चलती ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनो पर आपराधिक घटनाओ की रोकथाम, वाछित/वारंटी /इनामियां अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में डियूटीरत अधिकारी/कर्म0गण ने चैकिंग के दौरान दिनांक 15.08.25 को अलीगढ जं0 के निकासद्वार के सामने लगे पिलखन के पेड के नीचे आटो मे 03 अभि0गण (1) कालीचरण उर्फ कलुआ पुत्र हरीप्रसाद निवासी गली नं0 5 रावण का टीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 60 वर्ष (02) दीपक यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी गली नं0 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ उम्र करीब 27 वर्ष (03) भानूप्रताप पुत्र सोहनपाल यादव निवासी मौहल्ला फर्रकपुर म0नं0 141 गली नं0 3 नूरी मस्जिद के पीछे होली चौराहा थाना फरीदपुर जनपद बरेली उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीव 12.40 वजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सोनू यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी गली नं0 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ भागने मे सफल रहा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना हाजा पर चोरी के सम्बन्ध मे प्रचलित अभियोगो की घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी एवं डियूटीरत अधिकारी / कर्मचारीयो द्वारा अलीगढ जं0 पर प्रभावी चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 15.08.25 को अलीगढ जं0 के निकासद्वार के सामने लगे पेड के पिलखन के पेड के नीचे चबूतरे के पास से 03 अभि0गण (1) कालीचरण उर्फ कलुआ पुत्र हरीप्रसाद निवासी गली नं0 5 रावण का टीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 60 वर्ष (02) दीपक यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी गली नं0 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ उम्र करीब 27 वर्ष (03) भानूप्रताप पुत्र सोहनपाल यादव निवासी मौहल्ला फर्रकपुर म0नं0 141 गली नं0 3 नूरी मस्जिद के पीछे होली चौराहा थाना फरीदपुर जनपद बरेली उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीव 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कव्जे से एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी सम्ब0 मु0अ0सं0 42/25 धारा 303(2) बीएनएस0 , एक जोडी झुमके पीली धातु दो अंगूठी पीली धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु ,एक जोडी पायल सफेद धातु सम्ब0 मु0अ0सं0 52/25 धारा 305 बी बीएनएस0 व एक पीली धातु की अंगूठी एक जोडी पायल सफेद धातु सम्ब0 मु0अ0सं0 64/25 धारा 305 बी बीएनएस0 व बढोतरी धारा 317(2),317(5) बीएनएस0 व घटना में प्रयुक्त एक अदद आटो बैटरी वाली नं0 UP81FT6159 वरामद हुआ जिसके आधार पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान- दिनांक 15.08.2025 समय 12.40 बजे स्थान अलीगढ जं0 के निकासद्वार के सामने लगे पिलखन के पेड के नीचे आटो मे ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
कालीचरण उर्फ कलुआ पुत्र हरीप्रसाद निवासी गली नं0 5 रावण का टीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 60 वर्ष
दीपक यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी गली नं0 3 सब्जी वाली पुलिया डोरी नगर थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ उम्र करीब 27 वर्ष
भानूप्रताप पुत्र सोहनपाल यादव निवासी मौहल्ला फर्रकपुर म0नं0 141 गली नं0 3 नूरी मस्जिद के पीछे होली चौराहा थाना फरीदपुर जनपद बरेली उम्र करीब 25 वर्ष
अनावरित अभियोग –
मु0अस0 42/25 धारा 303(2) 317(2) बी0एन0एस थाना जीआरपी अलीगढ ज0
मु0अस0 52/2025 धारा 305(B) 317(2) बी0एन0एस थाना जीआरपी अलीगढ ज0
मु0अस0 64/2025 धारा 305(B) 317(2) बी0एन0एस थाना जीआरपी अलीगढ ज0
वरामदगी माल का विवरण —-
अभियुक्त गण के कव्जे से चोरी का सामान एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी सम्ब0 मु0अ0सं0 42/25 धारा 303(2) बीएनएस0 , एक जोडी झुमके पीली धातु दो अंगूठी पीली धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु ,एक जोडी पायल सफेद धातु सम्ब0 मु0अ0सं0 52/25 धारा 305 बी बीएनएस0 व एक पीली धातु की अंगूठी एक जोडी पायल सफेद धातु सम्ब0 मु0अ0सं0 64/25 धारा 305 बी बीएनएस0 व बढोतरी धारा 317(2),317(5) बीएनएस0 व घटना में प्रयुक्त एक अदद आटो बैटरी वाली नं0 UP81FT6159 बरामद होना ।
बरामद करने वालेअधि0/कर्मचारीगण-
व0उ0नि0 अनिल कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
उ0नि0 मोनू कुमार आर्य थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
उ0नि0 संतोष कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
एएसआई सुनील कुमार क्राइम विंग अलीगढ़ जं0
हैकां0 209 बृजेश मावी थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
हैकां0 558 अवनेश कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
हैकां0 758 राजमणि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
कां0 2318 दिनेश कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
कां0 संदीप कुमार आरपीएफ अलीगढ़ जं0
कां0 सूरज आरपीएफ अलीगढ़ जं0
कां0 अशोक कुमार मी
णा क्राइम विंग अलीगढ़