राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
खमरिया क्षेत्र में जिओ नेटवर्क की सेवाएं ध्वस्त
खमरिया क्षेत्र के ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रही रिलायंस जियो
धौरहरा खीरी । दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलाएंस जिओ की सेवाएं कस्बा खमरिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अरसे से बाधित हैं,दिनभर में सैकड़ों बार ग्रामीणों द्वारा रिलायन्स जिओ के टोलफ्री नम्बर 198 पर शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद सेवाओं में कोई सुधार न होने के चलते ग्रामीण और भी परेशान हैं । खमरिया क्षेत्र सहित आसपास के महरिया,बसढिया,ऐरा,भिठौली, जसवंतनगर,रेहुआ,सरसवा,अल्लीपुर,लालपुर,नौरंगपुर,बेहटा,ईसवारा,चौरा खमरिया,रॉयपुर,हरदासपुर,बैबहा,मटेहनी, घुरघुट्टा खुर्द,शेरपुर,सहबाजपुर सहित सैकड़ों गांवों के लाखों उपभोक्ता जिओ द्वारा जारी सेवाओं का मूल्य चुकाने के बाद भी लाभ पाने से वंचित हैं ।
क्या बोले ग्रामीण.