
बलिया। 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी सहतवार मार्ग पर स्थित ग्राम सभा बिगही में बजरंग बली के मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन के उपरान्त भव्य भंडारा का आयोजन सफल रहा। लगभग पांच हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दर्जनों गांव के लोगों ने बिगही, सोनवानी, कठही, कृपालपुर, बबुआपुर, स्वम्वर छपरा, पुरास, बहुआरा, आदि गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया।