
मयूर सोनी की रिपोर्ट
कोटा / नांता इलाके में एक मजदूर नीम के पेड़ पर लटका मिला, पुलिस ने नीचे उतरवाकऱ एमबीएस हॉस्पिटल माॅच्यूरी रखवा दिया है, युवक की पहचान मोनू (23) के रूप में हुईl शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, नांता एएसआई राधेश्याम मीणा ने बताया कि बांरा जिले के अँटरू कस्बा के पीपलॊद का हैं वह कोटा में रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी करता था, पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के बारे में जानकारी कर उन्हें सूचित करेंगे परिजनॊं के आने के बाद ही आगे करने की जाएगी