Uncategorizedकोटादेशराजस्थान

नीम के पेड़ से लटका मिला युवक

पत्थर मंडी में काम करता था रिश्तेदार के यहां रहता था

मयूर सोनी की रिपोर्ट

कोटा / नांता इलाके में एक मजदूर नीम के पेड़ पर लटका मिला,  पुलिस ने नीचे उतरवाकऱ एमबीएस  हॉस्पिटल माॅच्यूरी रखवा दिया है, युवक की पहचान मोनू (23)  के रूप में हुईl शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है,  नांता एएसआई राधेश्याम मीणा ने बताया कि  बांरा जिले के अँटरू कस्बा के पीपलॊद का हैं वह कोटा में रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी करता था,  पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के बारे में जानकारी कर उन्हें सूचित करेंगे परिजनॊं के आने के बाद ही आगे करने की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!