
Kota/ अग्रज सेवादल स्काउट गाइड की विचार गोष्ठी व शैक्षणिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, सदस्यों ने केशोरायपाटन चंबल के किनारे स्थित घाटों की सफाई की, शैक्षणिक गोष्ठी में सेवादल अध्यक्ष रंग लाल मेहता दो बजरंग लाल व अनीता अग्रवाल मंचासीन रहे, प्रोफेसर हरिमोहन शर्मा ने दोहे सुनाएं, कवि गोरस प्रचंड ने राम जी का अनोखा वरदान सुनाया, डॉक्टर बजरंग लाल ने पति का प्रेम पत्र सुनाया, गीतकार जगदीश मेहरा, डॉ अनीता ने गीत सुनाया, यज्ञदत्त हाडा ने सेवाओं को सराहा, पुरुषोत्तम माहेश्वरी लक्ष्मी नारायण पंचोली, वीरेंद्र खत्री अरविंद जी अधिकांश लोगों ने प्रस्तुति की