अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के रामपुरा व बावड़ीखेड़ा(दौसा) के हनुमान मंदिर पर गोपाल एक कुण्डात्मक महायज्ञ व नवम श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हनुमान मंदिर गौशाला पर शनिवार को शुभारंभ हो गया है।
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों की आध्यात्मिक उन्नति व कल्याण के लिए महंत रामेश्वर दास दिगंबर अखाड़ा के कृपा पात्र शिष्य मनोहर दास महाराज के कर कमलो द्वारा एक कुण्डात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।
इसलिए समस्त ग्रामीण लोगो ने मिडिया के माध्यम से अपील की है कि इस महा ज्ञानयज्ञ में सभी इष्ट मित्र व आमजन अपने परिवार सहित पधार कर श्रीमद् भागवत कथा का अमृत प्रसाद का आनंद ले एवं कथावाचक भागवताचार्य पं नवीन शास्त्री ढाकपुरी वाले मालाखेड़ा के द्वारा कथा का चरित्र किया जायेगा।
03 फरवरी शनिवार को महिलाओ ने कलश यात्रा , गणेश पूजा कर कथा प्रारंभ यज्ञ प्रारंभ करके बावड़ी खेड़ा व रामपुरा होते हुए डीजे के साथ में कलश यात्रा निकाली गई और भुडा , आकोदा मीना , आकोदा सिक्का , थुमडा , करणपुरा , रामपुरा , बावड़ी खेड़ा आदि गांव के महिला व पुरुषो ने भाग लि या।