*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*जिला स्तरीय उर्पाजन समिति गठित*
सतना 3 फरवरी 2024/रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन एवं उपार्जन पर्यवेक्षण सहित अन्य विषयों पर निर्णय लेने एवं उपार्जन नीति के अंतर्गत आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उपायुक्त अथवा सहायक आयुक्त सहकारी संस्थायें, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सचिव कृषि उपज मंडी सतना सदस्य होंगे। गठित समिति जिले में गेहूं पंजीयन एवं उर्पाजन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी। इसके साथ ही जिले में गेहूं उपार्जन के संबंध में लिये गये निर्णय एवं निगरानी और निरीक्षण की कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा) को अवगत करायेगी।
———1
*ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 125 लोगों ने किया मॉकपोल*
सतना 3 फरवरी 2024/जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को विधानसभा स्तर पर बनाये गये केंद्रों में 125 लोगों ने मॉकपोल में हिस्सा लिया। इसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 30, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 33, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 8, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 19 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 10 लोगों ने मॉकपोल किया।
———-2
*जिला स्तरीय तकनीकी सेल गठित*
सतना 3 फरवरी 2024/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के कृषकों से गेहूं पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा पंजीयन अवधि के दौरान पंजीयन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी सेल गठित की गई है। तकनीकी सेल में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर (मो.नं. 9302167623), जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी (मो.नं. 8085144449), कम्प्यूटर ऑपरेटर नारेन्द्र पाण्डेय (मो.नं. 9977516768), डाटा एंट्री ऑपरेटर शिवबिहारी सिंह एवं मनीष कुमार को शामिल किया गया है। यह तकनीकी सेल पंजीयन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिये उत्तरदायी होगी।
———3
*कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये जांच शिविर 6 फरवरी को*
सतना 3 फरवरी 2024/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन 6 फरवरी 2024 को जीएनएम कॉलेज धवारी सतना में प्रातः 10ः30 बजे से किया जा रहा है। दुबे सर्जिकल हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में सर्जरी के लिये चिन्हित पाये गये बच्चों का ऑपरेशन करने इसी दिन जबलपुर ले जाया जायेगा। शिविर में शामिल होने वाले बच्चों के परिजन अपने साथ बच्चे की 2 रंगीन फोटो साथ लेकर पूरी तैयारी के साथ आयेंगे। इस संबंध में जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9329937065 एवं 8319692363 पर संपर्क किया जा सकता है।
———4
*समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिये किसान पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक होगा*
सतना 3 फरवरी 2024/रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत किसान पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक किया जायेगा। रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 82 पंजीयन बनाए गए है। किसान स्वयं अपने मोबाईल से घर बैठे किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। इससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसान एप पर पंजीयन निःशुल्क करवा सकते है। इसके साथ ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर शुल्क देकर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन केन्द्र पर किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सूचना बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा। पंजीयन की जानकारी मुनादी, एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य माध्यम से दी जायेगी।
*पंजीयन के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी*
पंजीयन कराते समय किसानों को पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पास बुक, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा ।
*सिकमी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन*
सिकमी बटाईदार, वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति, विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर होगी। पंजीयन कराते समय आधार संबंधी दस्तावेज, आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर, सिकमीनामा (निर्धारित प्रारूप में) की प्रति, वनपट्टा क्रमांक, खसरा, रकबे एवं बोई गई फसल एवं सिकमीनामे की प्रति ई-उपार्जन पोर्टल पर स्कैन कर अपलोड करनी होगी। साथ ही पंजीकृत कृषक का विधिवत रिकार्ड संधारित किया जाएगा एवं श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का भूमि सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा। सिकमी, बटाईदार, पट्टाधारी किसान का आधार नंबर प्रविष्ट किया जाएगा, आधार नंबर की प्रविष्टि उपरांत ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से सत्यापन उपरांत आधार डाटाबेस में दर्ज संपूर्ण जानकारी यूआईडीएआई से ई-उपार्जन पोर्टल पर प्राप्त होगी। मोबाईल नहीं होने पर बायोमेट्रिक डिवाइस से भी किया जा सकेगा।
*पंजीयन के समय किसानों को मूलभूत जानकारी*
पंजीयन के समय कृषक को मूलभूत जानकारी में नाम, समग्र आईडी नंबर, आधार नंबर बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाईल नंबर संबधित दस्तावेज तथा विक्रय तिथियों के तीन विकल्प दिए जायेंगे। वन पट्टाधारी एवं सिकमी कास्तकार को पंजीयन के समय दस्तावेजों के साथ-साथ अनुबंध अथवा पट्टे की प्रति उपलब्ध करानी होगी। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा। जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड मे दर्ज नाम से विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उसका पंजीयन मान्य होगा।
किसान गिरदावरी में दर्ज भूमि के रकबे, बोई गई फसल एवं फसल की किस्म से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान द्वारा भूमि, बोई गई फसल एवं फसल की किस्म में संशोधन हेतु गिरदावरी में दावा-आपत्ति करनी होगी। दावा-आपत्ति का निराकरण होने एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान संशोधित जानकारी आने पर पंजीयन किया जा सकेगा। गिरदावरी में बोई गई फसल, रकबे एवं फसल की किस्मों में किसी प्रकार का संशोधन किये जाने पर किसान पंजीयन में तदनुसार स्वतः संशोधन हो जाएगा, जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित किसान को एनआईसी द्वारा भेज दी जाएगी।
*विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों का सत्यापन*
ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले, 4 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसान, सिकमी, बटाईदार, कोटवार किसान, किसान के आधार नंबर एवं खसरे मे नाम मे भिन्नता, अन्य के स्वामित्व की भूमि वाले किसानों का रकबा, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन नायब तहसीलदार, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा किया जाएगा एवं वन पट्टाधारी किसानों के रकबे, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन वन विभाग के अमले द्वारा किया जाएगा।
*स्लॉट का चयन नियमित तिथि से पूर्व करना अनिवार्य है*
उपार्जन केन्द्र, तिथि और समय के लिए स्लॉट का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन प्रारंभ होने की तिथि से उपार्जन समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र, तिथि और समय के लिए स्लॉट का चयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते मे भुगतान करने में किसी भी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन मे उपलब्ध कराए गए बैंक खाते मे भुगतान किया जा सकेगा। ंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वेरिफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जा जायेगा।
——–5
*12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत*
सतना 3 फरवरी 2024/रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिजनों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर नगरीय द्वारा जवान सिंह कॉलोनी निवासी शरीफ मोहम्मद को पुत्र, मजहवी बेगम को पुत्र तथा माधवगढ़ निवासी मुन्नीदेवी सोनी को पति की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
——–6
*चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से*
सतना 3 फरवरी 2024/किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने बताया है कि विभाग ने प्रदेश में रबी मौसम वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना मसूर एवं सरसों की उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिए वार्षिक कैलेण्डर घोषित किया है। इससे किसानों को फसल का बेहतर दाम मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चना मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2024 तक किया जायेगा।
——–7
*प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा*
*पेपर लीक संबंधी भ्रामक और अवैधानिक गतिविधियों पर रोक के लिये होगी कठोर कार्यवाही*
सतना 3 फरवरी 2024/प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन के लिये स्कूल शिक्षा विभाग सतर्कतापूर्वक कार्य कर रहा है। प्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के प्रश्न पत्र गोपनीयता के साथ निर्धारित केन्द्रों तक पहुँचे और बच्चे तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा दें, यह सुनिश्चित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये विशेष कदम उठाये गये हैं।
*प्रश्न पत्रों को लेकर सावधानी*
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय प्रकियाओं के अनुसार परीक्षाओं के संचालन के लिये तैनात अमले द्वारा मोबाइल का प्रयोग परीक्षा केन्द्र में नहीं किया जाएगा। प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा केन्द्र में ही खोला जाएगा। परीक्षा कार्य से जुड़े अमले को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बनाये गये परीक्षा कंट्रोल रूम में इस वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय में एक मॉनिटरिंग रूम भी बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने के लिये इस वर्ष सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये कलेक्टर द्वारा एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित रूप से पहुँचाने की कार्यवाही में शामिल रहेंगे। इस पूरी कार्यवाही को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। आयुक्त लोक शिक्षण ने बताया कि सोशल मीडिया के टेलीग्राम व्हाट्सएप आदि प्लेटफार्म पर पेपर लीक करने संबंधी अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये साइबर सेल द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये साइबर सेल और विभाग की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं।
*जन जागरूकता अभियान*
पेपर लीक संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाये जाने और धोखाधड़ी का प्रयास करने जैसी अवैधानिक गतिविधियों से शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग व्यापक जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। इसके लिये स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का वीडियो संदेश, लघु फिल्म, समाचार पत्रों, दूरदर्शन और आकाशवाणी सहित एक्स (ट्विटर) और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये थे। इसी के अनुपालन में विभाग समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। विभाग ने परीक्षा कार्य से जुड़े मैदानी अमले को बोर्ड के दिशा-निर्देशों का बड़ी सावधानीपूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं।
*हेल्पलाइन*
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-233-0175 प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो रहा है। टोल फ्री नंबर पर बच्चों को परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी दी जा रही है।
+++++8
2,523 8 minutes read