बैतूल। बाबा मठारदेव महाराज वार्ड में क्रमांक 1 में भागवत कथा के प्रथम दिन पंडित संजय कृष्ण व्यास ने कहा कि अपने मन वाणी और क्रोध पर संतुलन रखने वाला व्यक्ति भवसागर JB को पार कर जाता है। कथा के पहले दिन पहुंचने वाले व्यक्ति के पुण्य भागवत कथा में खींचकर लाते है। कथा का श्रवण करने के बजाए कथा पीना चाहिए जो शरीर के हर अंग पर भागवत कथा के ज्ञान का असर होने लगता है। उन्होंने आगे कहा कि मानव जाति में यदि संतान संस्कारवान होने की स्थिति में जीवन का उद्धार हो जाता है। यदि संतान संस्कार विहीन हो तो जीवन संताप में बदल जाता है। जिसके चलते हर पल दुख का सामना करना पड़ता है।
इससे पहले दोपहर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जो नगर के वार्ड क्रमांक 1 के बजे बजे से भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिर में पूजन पाठ कर वापस भागवत कथा परिसर में पहुंची। इसके बाद कथा वाचन किया गया उन्होंने आगे कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में उलझी हुई है। इन्हें इसके अलावा कुछ भी नहीं दिखता। आने वाली पीढ़ी सामाजिक जीवन में पीड़ा देने वाली बनती जा रही है। इस पीढ़ी के भरोसे भविष्य का उद्धार होना संभव नहीं दिखाई देता। हमें तो भगवान के भरोसे रहने से जीवन धन्य हो सकता है। इस मौके पर अरुण पानकर, बुधराम सुहागपूरे, मनोज धरमे, राजाराम सुने, राजेश सुहागपुरे, कालीदास सुने, दीपक सुने, शांतनु सुने, आशा बाई, उषा धरमे, रीता बरई, आरती, भावना,अश्विनी, सुनंदा समेत अन्यलोक शामिल हुए।