पालीराजस्थान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन।
बच्चों के साथ दो पहिया वाहन पर यात्रा करते समय उन्हें भी हेलमेट जरूर पहनाएं, हेलमेट मैन फिरोज़ खान
पाली : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज शनिवार के गाजनगढ़ टोल पर प्रादेशिक परिवहन विभाग एवं जोधपुर पाली फोरलेन प्रबन्धन मुथू कुमार के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहरवासियों को पंपलेट के माध्यम से यातायात के नियमों की पालना करने की जानकारी दी। सीएसआर मैनेजर हेल्मेट मैन फिरोज़ खान ने यातायात नियमों का पालन करें लापरवाही हानिकारक साबित हो सकती है। जागरूक नागरिक होने का परिचय दें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। बहुत ही आवश्यक हो तो सुरक्षित स्थान पर वाहन खड़ा कर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।सावधानी बरतें, लापरवाही से वाहन न चलायें। असावधानी जानलेवा हो सकती है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित यात्रा करें। आप देश के भविष्य है और देश की उन्नति में अहम किरदार निभाएंगे ।इन्हें हर तरह की शिक्षा देना व प्रोत्साहन करना हमारा फर्ज है इस मौके पर सैकड़ों वाहनों में लाल रंग के रेडियम लगाए गए इस मौके पर टोल कर्मचारी अमर सिंह आनंदराम, गोपाल, मोहित सहित काफी संख्या में आम जन उपस्थित रहे. रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया
दिनांक 03/02/2024

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!