
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ | 17 जनवरी 2026
माँ त्रिपुरा अस्पताल, झाबुआ में दिनांक 17 जनवरी 2026 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं माँ त्रिपुरा कॉलेज फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं डॉ. एकता बैरागी का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था। शिविर के दौरान रक्तचाप जांच, रक्त शर्करा जांच, बीएमआई मापन एवं सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा रोगियों की आवश्यक जांच, स्वास्थ्य परामर्श एवं देखभाल संबंधी सेवाएँ दी गईं, वहीं फार्मेसी विद्यार्थियों ने दवाओं के उचित उपयोग, मात्रा एवं सावधानियों की जानकारी प्रदान की।
स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में मरीजों ने नि:शुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया। समस्त गतिविधियाँ अनुभवी प्राध्यापकों की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुईं।
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ, बल्कि विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक ज्ञान एवं सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करने का भी सशक्त माध्यम बना। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, अस्पताल स्टाफ एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।












