
चौमहला/झालावाड़
सम्मेलन में छोटे विहार सेवकों में चौमहला से समक्ष जैन का विशेष अनुमोदन हुआ।
नई पावापुरी जैन तीर्थ जिला सिरोही में आयोजित राजस्थान के प्रथम विहार सेवा सम्मेलन में लगभग 1200 विहार सेवकों के बीच नन्हें विहार सेवकों का विशेष अनुमोदन किया गया जिसमें चौमहला नगर के छोटे बालक समक्ष जैन पुत्र पीयूष जैन का भी विशेष अनुमोदन किया गया।
आप सभी को ज्ञात हो विहार सेवा ग्रुप एक ऐसी संस्था है जो साधु साध्वी जी भगवंत के विचरण में सुरक्षा की दृष्टि से सहयोग प्रदान करती है जो चौमहला नगर में विगत 2.5 वर्षों से निरंतर सक्रिय है जिसने विगत वर्ष लगभग 42 विहार को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।












