
पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
खंडवा। पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में दिनांक 22 दिसंबर सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। गणित दिवस पर कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाजसेवी को प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की यह दिवस भारत के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन आयंगर की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। कॉलेज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय ने गणित विषय के अन्य विषयों से संबंध पर प्रकाश डाला और इसके व्यावहारिक महत्व को रेखांकित किया। गणित की सहायक प्राध्यापक श्रीमती अमिता शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक श्री अनमोल राज ने गणित के ‘नोबेल पुरस्कार’ कहे जाने वाले प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। डी एड के छात्र नमन ने दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन बी सी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी स्नेहा पाल ने किया, जबकि अंत में बी सी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी महिमा चौहान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र संघ के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणित के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।










