
खण्डवा//गणित केवल अंकों का विषय नहीं बल्कि सोचने समझने व समस्या सुलझाने की बुनियाद है गणित विषय ही बच्चों को तार्किक बनाता है और जीवन के हर क्षेत्र में दिशा प्रदान करता है गणित को नया आयाम देने वाले महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्यानगंज खंडवा विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में गणित की प्रदर्शनी का व वैदिक गणित प्रश्न मंच का आयोजन भी किया। इस अवसर पर भैया बहनों ने महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का जीवन वृतांत सुनाया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय परिसर मानो गणित विषय से जीवंत हो उठा था।और भैया बहिन प्रत्येक मॉडलों व चार्ट के पास जाकर अपनी कठिनाइयों को पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते नजर आ रहे थे।इस गणित प्रदर्शनी की विशेषता यह रही की विद्यालय परिषर में रंगोली के मांडने से गणित विषय के अंतर्गत आने वाले सूत्रों व प्रमेयों को उकेरा गया था साथ ही गणित से संबंधित मॉडल व चार्ट का प्रयोग करते हुए चपाती के माध्यम से आयात, चतुर्भुज,वर्ग व त्रिभुज की आकृति बनाकर प्रदर्षित की गई।इस प्रदर्शनी के माध्यम से गणित विषय को रोचक व सरल बनाने का प्रयास सभी गणित विषय के आचार्य दीदियों ने किया था।इस अवसर पर खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले, श्री राधेश्याम जी चौहान सहित गणित विषय के प्रमुख अरूण जी गायकवाड़, विनोद जी बजाज, मनीषा सैनी, मुस्कान नायक, अलका जाधम
आदि उपस्थित थे।










