ताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

23 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज की रखेगें आधारशीला आधुनिक और किफायती ईलाज की मिलेगी सूविधा

 

बैतूल। जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज की सौगात बैतूलवासियों को मिलने जा रही है, जिसकी आधारशिला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगतप्रकाश नड्डा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रखी जाएगी। इस अवसर को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आदिवासी बहुल बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज का खुलना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी।
श्री खंडेलवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जटिल बीमारियों का उपचार अब बैतूल में ही आधुनिक तकनीक से और किफायती दरों पर संभव होगा। गरीब मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित होगा, जिसमें सरकार का भी पूर्ण नियंत्रण रहेगा। सरकार द्वारा कॉलेज परिसर के विकास हेतु 25 एकड़ भूमि लीज पर दी गई है और आगामी तीन वर्षों में कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान व्यवस्था की तरह 75 प्रतिशत बिस्तरों पर मरीजों का इलाज पूर्णतः निशुल्क रहेगा, जबकि शेष 25 प्रतिशत बिस्तरों पर समिति शुल्क लिया जाएगा। मध्यम वर्ग एवं गैर आयकरदाताओं को रियायती दरों पर तथा आयकरदाताओं को सीजीएचएस पैकेज के अनुसार उपचार उपलब्ध होगा।

आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रोजगार की दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित होगा। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अनेक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बैतूल चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान का केंद्र बनकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार एवं विधायक महेंद्र सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!