Seoni newsबरघाटमध्यप्रदेशसिवनी

भीषण सड़क हादसा सिवनी-बालाघाट रोड पर जेस्ट कार ट्रक में घुसी, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत , 3 गंभीर रूप से घायल


बरघाट–बालाघाट मुख्य मार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई के पास रविवार शाम करीब 7 बजे हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक और फोर व्हीलर वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
दर्दनाक हादसा
हादसा इतना भीषण था कि फोर व्हीलर में सवार बालाघाट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर जांच में जुटी
सूचना मिलने पर बरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!