
कुश्ती खेल के क्षेत्र में खंडवा जिला प्रदेश में कुश्ती का हब बनते जा रहा हें।
राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में उदित पटेल ने सिल्वर एवं नीरज पटेल ने ब्रांज मेडल जीतकर खंडवा का नाम किया रोशन।
खंडवा। कुश्ती के खेल में मध्य प्रदेश में हमारा खंडवा जिला कुश्ती का हब बन चुका है। बिना शासकीय कोच और संसाधनों के अभाव में भी हमारे जिले के कुश्ती खिलाड़ी अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए जिला प्रदेश ही नहीं देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कुश्ती खेल को जिले में लगातार बढ़ावा देने के लिए प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मंगल यादव,हीरालाल यादव, राजेंद्र पांजरे, ऋषि सोनकर, जगदीश पटेल जैसे कुश्ती प्रशिक्षक अपना समय देकर कुश्ती खिलाड़ियों को तैयार कर कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि हमारे यहां के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात में आयोजित की जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए खंडवा जिले के ग्राम बोरगांव खुर्द के नीरज पिता विट्ठल पटेल ने 57 किलोग्राम मे ब्रांस् व उदित पिता प्रकाश पटेल ने 60 किलोग्राम मे सिल्वर मेडल प्राप्त प्राप्त कर खंडवा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। दोनों कुश्ती पहलवानों की इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कुश्ती संघ मंगल यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापोर अमृता अमर यादव, विधायक कन्चन तनवे, गुरु हीरालाल यादव, प्रवक्ता सुनील जैन सचिव राजेंद्र पांजरे, ऋषि सोनकर, जगदीश पटेल, आशिफ खान, भोला यादव, टीनू राठौर, मुन्ना यादव, राजू यादव, पन्ना यादव,बल्ला यादव, विजय यादव, धर्मेन्द्र पांजरे, दिनेश पटेल, गोविंद पहलवान, गेंदालाल पटेल,प्रकाश पटेल, मुकेश पटीदार, सुनील शर्मा, अमित कण्ठ, महेंद्र वर्मा, सईदउद्दीन, नरेंद्र पंडया, राजेश डोंगरे, नितिन शिंदे, विजय हिंडोन, संदीप वाघ, विनय यादव, विज्जु यादव,रूपा यादव, पीयूष शर्मा, चेतन गोहर, असलम कुरेशी, राहुल यादव, उमेश यादव, पवन यादव, अक्षय यादव, रोहित बाथम, टिन्ना यादव, दीपक निदाने,राजेश दुडांवत आदि ने हर्ष व्यक्त कर दोनों पहलवान को शुभकामनाएं प्रेषित की l










