


नगर में दो अलग-अलग स्थान में हुई चोरी,छपारा पुलिस जांच में जुटी
उक्त जानकारी अनुसार माता वार्ड छपारा में राजेश सैयाम के घर खिड़की तोड़कर की गई कीमती ग्रहस्ती के सामान हुए चोरी एवं सुनारी वार्ड स्थित अधिक जानकारी के अनुसार सुनारी वार्ड में रहने वाले फोटोग्राफर राहुल बैस के घर से जिनके 2 कैमरे एवं 4 लेंस एवं एक गिम्बल चोरी हुआ है।












