
सांसद श्री पाटिल के मार्गदर्शन में पूरे संसदीय क्षेत्र में उत्साह के साथ चल रहा है सांसद खेल महोत्सव।
रविवार को महोत्सव के अंतर्गत किशोर सभागृह में आयोजित हुआ शानदार चेस प्रतियोगिता का आयोजन।
शतरंज चेश का यह खेल दिमाग का खेल है, ,,सांसद श्री पाटिल,,
खंडवा।। कोई भी खेल शरीर के तंदुरुस्त रखने के साथ स्वस्थ रखता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को फिर से खेल से जुड़ने को लेकर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करवाया पूरे देश के साथ ही हमारे खंडवा संसदीय क्षेत्र में भी पूरे उत्साह के साथ छात्र-छात्राएं एवं युवा 10 प्रकार के खेलों में हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने किशोर सभागृह में आयोजित चेस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कहीं। सांसद श्री पाटिल ने कहा कि खेल की कोई उम्र नहीं होती, आज बड़ी संख्या में युवा मोबाइल टीवी से जुड़कर खेल से दूर हो चुके हैं आज आवश्यकता है कि कुछ समय मोबाइल छोड़कर हम खेल से जुड़े। चेस शतरंज का खेल एक बुद्धि का खेल है, शतरंज खेल का मुख्य लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी के राजा को शह और मात देना है, दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक रणनीतिक खेल है, इस खेल में दिमाग का उपयोग होता है। समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रविवार को किशोर सभागृह में चेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा किया गया और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे,प्रथम अक्षय सिंह तोमर, द्वितीय स्वरित राठौर,तृतीय रविंद्र थत्ते, चतुर्थ नित्यानंद मौर्य, पंचम अंकुर भट्ट रहे।
प्रतियोगिता के टेक्निकल डायरेक्टर अक्षय सिंह तोमर आर्बिटर सुनील शर्मा और जतिन मोखले थे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खेल महोत्सव में शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई,इस अवसर पर खिलाड़ियों
को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए गए। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप सांसद खेल महोत्सव के मार्गदर्शक सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, विधायक कंचन मुकेश तनवे, सांसद खेल महोत्सव प्रभारी दिनेश पालीवाल ,गणेश गुरबाणी हरीश कोटवाले प्रवक्ता सुनील जैन, सागर आरतानी, मोहन गंगराड़े, तपन डोंगरे, चंद्रेश पचौरी, जितेंद्र सिसोदिया, अनिल भगत, मनोज तिवारी सोनू इंगले उपस्थित थे।










