ताज़ा ख़बरें

खंडवा में बटालियन खुले इसको लेकर सांसद पाटिल ने गृह मंत्री श्री शाह से की चर्चा।

संभाग एवं बटालियन को लेकर मुख्यमंत्री से शीघ्र मुलाकात करेंगे हम सब मिलकर।

खंडवा में बटालियन खुले इसको लेकर सांसद पाटिल ने गृह मंत्री श्री शाह से की चर्चा।

संभाग एवं बटालियन को लेकर मुख्यमंत्री से शीघ्र मुलाकात करेंगे हम सब मिलकर।

खंडवा। खंडवा बुरहानपुर ओंकारेश्वर में सुरक्षा की दृष्टि से बटालियन खंडवा में खुले इसको लेकर लगातार चर्चा का दौर जारी है। शनिवार को खंडवा जिले के प्रभारी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी निमाड़ संभाग बने और बटालियन खंडवा में ही स्थापित हो को लेकर कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि प्रयास कर रहे हैं, और जिले वासियों को अच्छी खबर बटालियन को लेकर मिलेगी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में खंडवा में बटालियन स्थापित करने को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव के माध्यम से पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन से बटालियन को लेकर भूमि चयन करने की मांग की थी, तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा बटालियन को लेकर सुरगांव निपानी में लगभग 100 एकड़ जमीन शासकीय रूप से मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल के नाम आंबटीत कर दी थी। बटालियन के लिए जो आवश्यकता रहती है वह सभी मापदंड जिला मुख्यालय खंडवा में पर्याप्त हैं। विगत दिनों बटालियन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा भी पुलिस विभाग को बटालियन संबंधी सभी दस्तावेज भेजे गए थे। मंत्री विजय शाह ने भी अपने खंडवा आगमन पर बटालियन को लेकर कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बटालियन खंडवा में स्थापित होना चाहिए, हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान खंडवा विधायक कंचन तंनवे ने बटालियन को लेकर दमदारी से अपनी बात विधानसभा में रखी थी जिसका समर्थन विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया था। शनिवार को प्रभारी मंत्री श्री लोधी के खंडवा आगमन पर भी जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, छाया मौरै नारायण पटेल एवं प्रवक्ता सुनील जैन ने भी मंत्री श्री लोधी से बटालियन खंडवा में खुले को लेकर चर्चा की थी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को सांसद खेल महोत्सव चेस प्रतियोगिता में भाग लेने खंडवा पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने सफलतम 2 वर्ष पूर्ण कर लिए हें, इन दो वर्षों में प्रदेश के साथ ही हमारे जिला को भी विकास की गति को बढ़ावा मिला है। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हमारा जिला बिजली का हब बन चुका है, खंडवा रेलवे स्टेशन करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित भी होने जा रहा है जिसमें यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। हजारों मेगावाट बिजली हमारे खंडवा जिले में बन रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में पानी से बिजली पैदा करने के भी प्रयोग किये जा रहे है, हमें उम्मीद है कि खंडवा जिले को भी यह सौगात प्राप्त होगी। सांसद श्री पाटिल ने कहा कि खंडवा जिले में विकास को लेकर निमाड संभाग एवं सुरक्षा की दृष्टि से बटालियन खंडवा में खुले इसको लेकर प्रयास लगातार हम सब कर रहे हैं। बटालियन को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह जी से भी दिल्ली में इस संबंध में मेरी चर्चा हुई है, उन्होंने मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। दो-चार दिनों में हम सभी जनप्रतिनिधि पार्टी संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निमाड संभाग की घोषणा एवं बटालियन खंडवा में स्थापित हो को लेकर अपनी बात रखेंगे। चर्चा के दौरान सांसद श्री पाटिल के साथ हरीश कोट वाले, दिनेश पालीवाल, प्रवक्ता सुनील जैन,मोहन गंगराड़े,गणेश गुरबानी, महेंद्र सावनेर, सागर आरतानी भी साथ थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!