
थाना मूंदी द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर सायकल को जप्त किया गया
खंडवा, 15 अगस्त 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 363/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. में हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल MP-12 MQ-8254 कीमती 65000/-रुपये की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:- फरियादी मधु पिता गबरू बघेल जाति भिलाला उम्र 31 साल निवासी ग्राम पीपलकोटा के द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 363/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आनंदराम पिता मुकुंद चौहान जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी ग्राम रोहणी से पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में दिनांक 14.08.2025 को दोपहर करीब 12.45 बजे लोक सेवा केन्द्र मूंदी से एक मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही से चोरी गई मोटर सायकल कीमती 65000/-रुपये की जप्त की गई तथा आरोपी आनंदराम पिता मुकुंद चौहान जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी ग्राम रोहणी को गिरफ्तार किया जिसे दिनांक 15.08.25 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।