
स्वतंत्रता के पूर्व बने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय कि जगह स्वतंत्रता दिवस पर नवीन भवन की सौगात।
सांसद विधायक महापौर ने गणेश पूजन के साथ फीता काटकर किया शुभारंभ।
खंडवा। स्वतंत्रता के पूर्व बना एसडीएम एवं तहसील कार्यालय काफी पुराना होने से अधिकारी कर्मचारियों के साथ आमजन को भी इस पुराने भवन
से काफी समस्या रहती थी। जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 6 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से नवीन तहसील एवं एसडीएम कार्यालय बनकर तैयार हुआ जिसका शुभारंभ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि करोडो रुपए की लागत से बने इस नवीन तहसील एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, मुकेश तनवे, हरीश कोटवाले,कलेक्टर वृषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथि गणों ने पौधारोपण कर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन भावेश बिल्लौरै ने किया एवं आभार एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह देश भक्ति गीत गाकर व्यक्त किया।