ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा के निरीक्षण में संपन्न हुई स्वतंत्रता दिवस फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड

खास खबर

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा के निरीक्षण में संपन्न हुई स्वतंत्रता दिवस फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड
खंडवा, 13 अगस्त 2025
दिनांक 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खंडवा में राष्ट्रीय सलामी, मुख्यमंत्री महोदय का संदेश वाचन, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु विगत दिनों से पुलिस लाइन में रिहर्सल निरंतर की जा रही थी। दिनांक 13 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन खंडवा में स्वतंत्रता दिवस का फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड संपन्न हुआ। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय सलामी हुई। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे कमिश्नर नगर पालिक निगम प्रियंका राजावत रही, जिनके साथ कलेक्टर खंडवा श्री ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण उपरांत पृथक-पृथक प्लाटून कमांडरों से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।
स्वतंत्रता दिवस फाइनल फुल रिहर्सल परेड पुलिस बैंड प्लाटून की धुन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर परेड कमांडर थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह परिहार तथा परेड टूआईसी सूबेदार श्री धरम सिंह गौर के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, महिला बल, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर, महिला एनसीसी प्लाटून, स्काउट, रेड क्रॉस एवं शौर्य दल के प्लाटून द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया।
जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाइनल रिहर्सल किया गया| कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी द्वारा किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर द्वारा परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड व हर्ष फायरिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!