
स.शि.म कल्याणगंज विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया
खण्डवा//सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ भैया बहिनों का रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।विद्यालय की अंकिता खेड़े ने बताया कि हरवर्ष की भांति इस बार भी भाई बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व विद्यालय में मनाया गया सर्व प्रथम विद्यालय की शाला भारती के चिराग प्रजापति को तान्या शर्मा ने कलाई पर रक्षासूत्र बांधा तत्पश्चात विद्यालय की बहिनो ने भैयाओं के ललाट पर कुम कुम तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा का संकल्प भैयाओं से लिया भैयाओं ने भी बहिनों से अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भैया बहिन उपस्थित थे।