
*भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा ने तीज महोत्सव आयोजित किया*
खंडवा।भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा खंडवा द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया,साथ ही आने वाली 14 अगस्त को प्रस्तावित सिंध स्मृति दिवस के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में नारी शक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि विभाजन की परिस्थितियां कितनी विकट रहीं थी।किस प्रकार लोगों को विभाजन के दौरान तकलीफें सहन करनी पड़ी इस बारे में नई पीढ़ी को बताया गया।कार्यक्रम में सिंधी समाज की मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई।
भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि सर्वप्रथम इष्टदेव श्री झूलेलाल साई की पूजा कर माला पहना आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,उसके पश्चात लाल साई के भजनों एवं ढोलक पर डांस कर गेम्स तंबोला, चेयर रेस, एवं अन्य कई गेम खेले और तीज़ माता की कथा भी सभी को सुनाई गई।कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी में बताया कि हमारी सिंधी भाषा एवं हमारे तीज त्योहार धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार सिन्धी समाज की समस्त मातृशक्ति को तीज पर्व में शामिल होने के लिए विशेष आग्रह किया गया।कार्यक्रम में प्रविष्टि को पूर्णरूप से निशुल्क रखा गया।कार्यक्रम मे भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की दीपिका कोटवानी ,ममता साहनी मीनाक्षी डोडवानी,रिद्धि तेजवानी, नैना गोस्वामी , माधुरी कोटवानी,तनीशा गिदवानी,काजल मेघानी, तानिया खेतपाल,कला पटेल, संध्या चोरे, पूर्वा वर्मा,निशा आहूजा, संध्या चांदनी खुशी गोस्वामी, नीलम बजाज ,कविता लालवानी ,रक्षा गोस्वामी ,तनीषा कारडा सौम्या कमनानी , मुस्कान कमनानी, रिया चेतवानी ,नैना चंदानी ,भाविका डेमरा पूनम मोटवानी ,भूमि, माही कृपलानी पूनम गिदवानी विन्नी ज्ञानचंदानी,संगीता लालवानी, भूमि चंदवानी, भाविका चंदवानी, ममता चंदवानी, नंदा चंदवानी, ज्योति जेशवानी, इंदु लेखवानी,प्रीती मोटवानी, मोनिका हेमवानी, लवीना हेमवानी, वंशिका वाधवानी जिया हेमवानी, सपना केशवानी, वर्षा चंदानी, प्राची चंदानी, वंशिका चंदवानी,आदि शामिल हुए कार्यक्रम में विशेष सहयोग खुशी वासवानी,हर्षा सितलानी और रिया वाधवा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।संचालन उपाध्यक्ष नीलम बजाज द्वारा किया गया एवं अंत में आभार तनीशा कारडा द्वारा किया गया।