ताज़ा ख़बरें

*गौरव दिवस पर सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली*

खास खबर

*गौरव दिवस पर सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली*

*संघ द्वारा लगाया गया दुध जलेबी का भोग, स्वरांजली के दौरान उपस्थितजन गीतों पर जमकर झूमे*

खंडवा। किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में किशोर नगर स्थित किशोर सामुदायिक भवन में संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं आरके चौरे के मुख्य आतिथ्य में स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित कर सुरमई श्रद्धांजली अर्पित कर मनाया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि स्वरांजलि कार्यक्रम के पूर्व उपस्थितों द्वारा हरफन मोला पार्श्व गायक किशोर दा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर दुध जलेबी का भोग लगाया गया, तत्पश्चात स्वरांजलि का आगाज सुनील सोमानी के कहना हे जीवन में लाई हो… से हुआ। मनोहर चंदानी ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा…., रमेशचंद्र कुशवाह ने जाने वाला कल आने वाला है….,गीत पर खूब तालियां बटोरी। रितेश मिश्रा ने हमें तुमसे प्यार कितना यह हम नहीं जानते…, वही अजय मंडलोई ने मेरा जीवन कोरा कागज…., सुनील शकरगाय ने छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा…., प्रवीण ठक्कर ने चूड़ी नहीं मेरा दिल देखो देखना….., चंद्रपाल सिहं चौहान द्वारा चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना…., निर्मल मंगवानी ने रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो जाएगा….,संजय सातले ने एक ऐसे गगन के तले…आदि सुप्रसिद्ध संगीतमय गीतों के माध्यम से याद किया गया। स्वरांजली के दौरान उपस्थितजन गीतों पर जमकर झूमे। इस अवसर पर संघ के पं. प्रेमनारायण तिवारी, पं. मनोज उपाध्याय, मनीष साकल्ले, आरके चौरे, मनोहर चांदनी, नीति, अम्बर, राधेश्याम कुशवाह, राकेश, अनिल अरझरे, धीरेंद्र सोमानी, अजय मंडलोई, प्रवीण ठक्कर, निर्मल मंगवानी, संजय सातले, रितेश मिश्रा, गौरव चौहान, रमेशचंद कुशवाहा आदि सहित क्षेत्र के अनेक किशोर प्रेमियों ने गीतों के माध्यम से संगीतमय सुरमई स्वरांजलि अर्पित की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!