ताज़ा ख़बरें

किशोर दा की समाधि स्थल पर पहुंचकर विधायक श्रीमती तनवे ने गीत गाकर दादा को दी श्रद्धांजलि।

खास खबर

किशोर दा की समाधि स्थल पर पहुंचकर विधायक श्रीमती तनवे ने गीत गाकर दादा को दी श्रद्धांजलि।

किशोर दा को मिले भारतरत्न और उनके पुश्तैनी मकान को किशोर राष्ट्रीय स्मारक बनाने का मुख्यमंत्री से करूंगी अनुरोध। ,,विधायक कंचन तनवे,,

खंडवा।। देश भक्ति,सामाजिक, धर्म से जुड़े, कॉमेडी, रोमांटिक हजारों गीत गाने वाले देश के महान गायक कलाकार किशोर दा का जन्म उत्सव उनकी जन्मस्थली खंडवा में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया साथ ही 2 अगस्त से 4 अगस्त तीन दिनों तक लगातार मध्य प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया गया कई प्रकार की प्रतियोगिता एवं कई कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुए। समाजसेवी एवं किशोर प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोर दा के जन्म दिवस पर पूरा शहर किशोर मय रहा और चारों ओर किशोर दा के गीत बजते रहे। समाधि स्थल पर सुबह 6:00 से ही देश भर के किशोर प्रेमियों ने खंडवा पहुंचकर दादा को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। खंडवा में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए सभी कलाकारों में कलाकारों ने समाधी पर दादा को नमन किया। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे चल रही विधानसभा में भोपाल जाने के पूर्व किशोर दा की समाधि स्थल पर पहुंची किशोर दा को दूध जलेबी का भोग लगाकर फूलो और गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। समाधि स्थल पर विधायक श्रीमती तनवे ने समाधि पर किशोर दा के जन्म उत्सव एवं गौरव दिवस की सभी किशोर प्रेमियों को शुभकामना दी एवं चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना गीत गाकर दादा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील जैन ने विधायक से अनुरोध किया कि चल रही विधानसभा में किशोर दा की पुश्तैनी मकान को किशोर राष्ट्रीय स्मारक या संगीत का मंदिर बनाने के लिए विधानसभा में अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखें। विधायक श्रीमती तनवे ने कहा कि चल रही विधानसभा में किशोर दा के पुश्तैनी मकान को स्मारक बनाने के लिए में मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री से मिलकर चर्चा करूंगी। इस अवसर पर विधायक कंचन तंनवे के साथ विधायक प्रतिनिधि मुकेश तंनवे, सेवादास पटेल, दिनेश पालीवाल,प्रदीप गणेश गुरबाणी, लोकेंद्रसिंह गौड़,संदेश गुप्ता, आशीष चटकेले,सुनील जैन सतनाम होरा साथ थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!