ताज़ा ख़बरें

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बडौद एवं मुरलीधर कृपाहॉस्पिटल मक्सी के द्वारा

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

आज जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बड़ोद एवं मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के तत्वाधान में श्रीमहावीर जैन विद्या मंदिर बड़ोद में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें की लगभग 165 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया और 65 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर मक्सी ले जाया गया जहां की मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा और मरीजों को लाने ले जाने खाने सारी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेगी इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर विजय पटेल, सहायक प्रदीप भावसार, ऑप्टिकल योगेश विश्वकर्मा, के साथ ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश चोरड़िया, हेमंत तर्वेचा, दिलीप तलेरा, राजेंद्र लाडवाराठौड़,पिंटू बैरागी, ने अपनी सेवाएं आज के इस शिविर में प्रदान की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!